नागपुर में पल-पल बदल रहा मौसम, बादलों का डेरा हटते ही खिल उठी धूप

The weather is changing moment by moment in Nagpur, the sun blossomed as soon as the cloud camp was removed
नागपुर में पल-पल बदल रहा मौसम, बादलों का डेरा हटते ही खिल उठी धूप
नागपुर में पल-पल बदल रहा मौसम, बादलों का डेरा हटते ही खिल उठी धूप

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  गुरुवार की सुबह बादलों का डेरा छंटते ही धूप खिल उठी। शहर में बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर चलता रहा। बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। इससे उमस ने भी परेशानी बढ़ाई। सुबह से दोपहर 12.30 बजे तक बादलों का पहरा बना रहा। इसके बाद धूप अच्छी खिली। बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर में 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में 78 प्रतिशत आर्द्रता रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन मौसम इसी तरह रहेगा। तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Created On :   15 July 2021 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story