7 माह से थमे हैं "आपली बस' के पहिए ,चलाने की सत्तापक्ष की मानसिकता नहीं

The wheels of Aapali Bus have been stopped for 7 months, not the mentality of the ruling party
7 माह से थमे हैं "आपली बस' के पहिए ,चलाने की सत्तापक्ष की मानसिकता नहीं
7 माह से थमे हैं "आपली बस' के पहिए ,चलाने की सत्तापक्ष की मानसिकता नहीं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मनपा  की अपली बस के पहिये 7 महीने से थमे हुए हैं। आवागमन के साधन नहीं रहने से शहर का जनजीवन भी थम गया है। शहर में बाजार, मॉल सहित अन्य गतिविधियां चालू हो गई हैं। आपली बस चलाने से कोरोना संक्रमण फैलने का बहाना बनाकर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। असल में अापली बस चलाने की मनपा सत्तापक्ष की मानसिकता नहीं है। राज्य सरकार पर आरोप मढ़कर अपने-आप को जन-हितैषी बताने का दिखावा किया जा रहा है। मनपा में राकांपा गटनेता दुनेश्वर पेठे ने यह आरोप लगाया।

आपली बस बंद रहने से आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों पर पेठे ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपली बस बंद रहने से आम नागरिकों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। शहर के एक कोने से दूसरे कोने पर जाने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। आपली बस के किराए के मुकाबले निजी वाहन का खर्च काफी ज्यादा है। महापौर तथा प्रशासन का कई बार इस समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के बावजूद सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। आपली बस घाटे में चलने से शायद मनपा जोखिम उठाना नहीं चाह रही है, लेकिन नागरिकों को सेवा देना मनपा का दायित्व है। हर मामले में नफा-नुकसान का गणित नहीं लगाया जा सकता। आम नागरिकों के हित में दो दिन में आपली बस चालू नहीं करने पर सड़क पर उतरकर तीव्र आंदोलन छेड़ने का पेठे ने अल्टीमेटम दिया। इस अवसर पर राकांपा नेता प्रशांत पवार उपस्थित थे।

Created On :   24 Oct 2020 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story