शादी तोड़ने पर पूरे गांव ने किया परिवार का बहिष्कार ,पंचायत सदस्यों पर मामला दर्ज

The whole village boycotted the family after breaking the marriage, a case was registered against the panchayat members
शादी तोड़ने पर पूरे गांव ने किया परिवार का बहिष्कार ,पंचायत सदस्यों पर मामला दर्ज
शादी तोड़ने पर पूरे गांव ने किया परिवार का बहिष्कार ,पंचायत सदस्यों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उमरेड पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले भिवापुर तहसील के मांडवा गांव के  लोगों ने पंचायत में मांडवा निवासी विजय दलसिंह  राठोड़ और उसके परिवार का गांव में बहिष्कार कर दिया। इसकी शिकायत फरियादी विजय ने गुरुवार 29 जुलाई को उमरेड पुलिस में की। इसके आधार पर 10 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है।  

शादी तोड़ने की मिली सजा : फरियादी विजय राठोड़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गांव में शादी तोड़ने के जुर्म  में पंचायत ने फरवरी- 2021 में परिवार के बहिष्कार का फरमान जारी किया था। इसके बाद से फरियादी और उसके परिवार के सदस्यों के लिए   गांव में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर पाबंदी लग गई। यहां तक कि मंदिर में जाने से रोक दिया गया। फरियादी विजय के खेत में कोई भी मजदूर काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ।

 मांडवा गांव के बंजारा समाज के पंचायत के इस रवैये से आहत फरियादी ने गुरुवार 29 जुलाई को उमरेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सभी मांडवा निवासी दावला जाधव (नायक), झूमा मेघावात, ताराचंद मेघावत, सदाराम चौहान, किआन पवार, बाबासाहब राठोड़, देवाराम राठोड़, बहादुर राठोड़, नेलसिंह पवार, चेलसिंग पवार पर 153 बी, 34, सहधारा 3, 5  महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार से इंसान संरक्षण के तहत उमरेड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उमरेड पुलिस स्टेशन के सब पुलिस इंस्पेक्टर राजीव लोले  कर रहे हैं।

Created On :   30 July 2021 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story