- Home
- /
- बस में पर्स भूल गई थी महिला, डिपो...
बस में पर्स भूल गई थी महिला, डिपो के लॉकर से हो गया चोरी

By - Bhaskar Hindi |18 May 2022 7:59 AM IST
अमरावती बस में पर्स भूल गई थी महिला, डिपो के लॉकर से हो गया चोरी
डिजिटल डेस्क,अमरावती। वरुड़ बस डिपो में कार्यरत युवराज चिंतामन गोहत्रे नामक वाहक को काटोल से वरुड़ की ओर आनेवाली बस क्रमांक 5917 में एक लेडीज पर्स मिला। पर्स में 3 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए कीमत के जेवरात थे। यह पर्स कोई महिला यात्री बस में भूल गई होगी, वह बस का पता लगाकर डिपो में लेने आएगी। इस उद्देश्य से वाहक युवराज गोहत्रे ने पर्स प्लास्टिक की पन्नी में सीलबंद कर एसटी डिपो के अपने लॉकर में रख दिया। पर्स रखते समय ड्यूटी पर तैनात श्रीकांत अंबुलकर व रणजीत मनोहरे के हस्ताक्षर की चिट्ठी पर किए गए। यह पर्स डिपो के लॉकर से किसी अज्ञात ने चुरा ली युवराज गोहत्रे की शिकायत पर वरुड़ पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   18 May 2022 1:28 PM IST
Next Story