- Home
- /
- महिला के साथ दुराचार, निजी फोटो...
महिला के साथ दुराचार, निजी फोटो दिखाकर कर रहा ब्लेकमेल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पूर्व प्रेमी द्वरा शादी के बाद भी परेशान और ब्लैकमेल किए जाने से नाराज महिला ने अधारताल थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोपाल निवासी 25 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया है कि वह घरेलू काम करती है। वर्ष 2016 में उसकी शादी हुई थी। शादी से पहले वर्ष 2015 में कपिल जम्बोलकर उसके मायके में टिफिन लेने घर आता था उसी दौरान उससे जान पहचान हुई थी और प्रेम संबंध बन गया था। इसी दौरान कपिल ने उसके कुछ निजी फोटोज खींचे थे। शादी के बाद उसने कपिल से बातें करनी बंद कर दी, तो वह पुरानी फोटोज उसके पति एवं परिवार वालों को दिखाने की धमकी देने लगा। इस डर से वह कपिल से फिर बातें करने लगी। चार माह पहले अगस्त में जब वह अपने मायके जबलपुर आयी थी, तब कपिल से संपर्क कर अपनी फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने मानसरोवर कॉलोनी, अधारताल में अपने घर पर बुलाया। वहाँ कपिल ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। बदनामी के डर से उसनेे अपने पति एवं परिवार वालों को इस बारे में कुछ नहीं बताया था। कपिल उसेे बार-बार फोन करके फोटोज पति को भेजने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर सारी बातें उसने अपने पति को बता दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घर के बाहर खेल रहा नाबालिग गायब
गोहलपुर थानांतर्गत कोष्टा मोहल्ला में मंगलवार की शाम एक नाबालिग घर के सामने से खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला कायम कर जाँच शुरू कर दी है। गोहलपुर थाने में वर्षा चौधरी, 31 वर्षीय निवासी कोष्टा मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसका बेटा हर्ष, 11 वर्षीय जो कक्षा छठवीं में पढ़ता है, शाम को घर के बाहर खेल रहा था। लगभग 5 बजे देखा तो बेटा नहीं मिला। जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। संभावना जताई गई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके 11 वर्षीय बेटे को बहला फुसलाकर ले गया है।
Created On :   26 Dec 2018 1:55 PM IST