नप की जमीन 22.61 लाख में बेच महिला ने डकारी रकम

The woman sold the land of the nap for 22.61 lakhs, the amount stolen
नप की जमीन 22.61 लाख में बेच महिला ने डकारी रकम
नप की जमीन 22.61 लाख में बेच महिला ने डकारी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक महिला ने कलमेश्वर ब्राह्मणी नगर परिषद की जमीन 22.61 लाख रुपए में बेचने का मामला उजागर हुआ है। 

नप ने किया दस्तावेज देने में विलंब
1985 में जमीन खरीदने के बाद नप ने जमीन का फेरफार करने के लिए 7/12 के कागजात राजस्व विभाग को देने में विलंब करने से सात बारा में शीलाबाई देशमुख का नाम लिखा रहा। इसका फायदा उठाकर शीलाबाई ने नप को बगैर जानकारी दिए कुछ जमीन 22 लाख 61 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी और उसकी रजिस्ट्री 23 जनवरी 2020 को कर दी। धोखाधड़ी की बात सामने आने पर जिलाधिकारी से इस मामले की जांच कर दोषियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग जोर पकड़ रही है। 

1.5 लाख के हिसाब से बेची थी नप को
जानकारी के अनुसार कलमेश्वर सीमा के भीतर 2.26 हेक्टेयर जमीन शीलाबाई देशमुख, शशिकांत देशमुख, मोहपा निवासी ने 21 दिसंबर 1985 को नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए कानूनी तौर पर खरीदी-बिक्री कर दी थी। जमीन का 1 लाख 5 हजार रुपए के हिसाब से बेची गई थी। नप ने पूरी राशि शीलाबाई को दे दी थी। 

कानूनी कार्रवाई की जाएगी
जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए नप से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होता है। नप की जमीन बेचने का काम अंधेरे में रख कर किया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  -स्मिता काले, मुख्याधिकारी, कलमेश्वर ब्राह्मणी नगर परिषद

अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लिया  
हां, नप ने जमीन 1985 में खरीदी थी। सरकारी दस्तावेज में शीलाबाई देशमुख का नाम दर्ज है। जमीन खरीदी-बिक्री के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र आवश्यक होता है, जो नहीं लिया गया है । -शैलेश रामटेके, पटवारी, कलमेश्वर

Created On :   11 Jun 2021 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story