पैदल जा रही थी महिला, मंगलसूत्र झपटकर भागा चोर 

The woman was going on foot, the mangalsutra snatched and ran away
पैदल जा रही थी महिला, मंगलसूत्र झपटकर भागा चोर 
मामला दर्ज पैदल जा रही थी महिला, मंगलसूत्र झपटकर भागा चोर 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।   राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत गणपति नगर की गली नंबर 3 में अज्ञात दोपहिया पर सवार होकर आए दो नकाबपोश चेन स्नैचरों ने महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए।  जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला पिता के घर से अपने घर पैदल जा रही थी। उस समय दोपहिया पर 25 से 30 वर्ष का सफेद दुप्पटा बंधा हुआ व्यक्ति उसके पास पहुंचा और अचानक गले का मंगलसूत्र झपटकर भाग गए। 10 ग्राम के मंगलसूत्र की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है। घटना की महिला ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत पर पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है। अमरावती से अंजनगांव जा रही महिला की बस में पर्स उड़ाई अंजनगांव सुर्जी निवासी 35 वर्षीय महिला शनिवार को दोपहर अमरावती से एसटी बस में अंजनगांव जाने के लिए निकली। महिला अमरावती से दर्यापुर की बस में बैठी और वहां से अंजनगांव के बस स्टैंड पर उतरी। उसके पास जो पर्स था उसमें 12 हजार रुपए नकद, सोने का 7 ग्राम का मंगलसूत्र इस तरह कुल 47 हजार रुपए का माल था। इसके अलावा पर्स में कुछ महत्वपूर्ण कागजात एटीएम कार्ड और ग्रीन कार्ड भी था।  बस में सफर करते समय अंजनगांव की राधाबाई सारडा कालेज के गेट के पास बस से उतरते समय अज्ञात चोरों ने पर्स उड़ाई। अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   25 Oct 2022 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story