- Home
- /
- अजमेर से जेवर चुराने वाली महिला को...
अजमेर से जेवर चुराने वाली महिला को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। 10 मई को अजमेर के दरगाह से दिल्ली के व्यापारी की पत्नी के रत्नजड़ित लाखों रुपए के जेवरात चुराने के मामले में अजमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला को अजमेर के न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। उसे 20 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। महिला की जमानत के लिए अमरावती से एड. नौशिक अब्दुल ने अजमेर जाकर दलीलें दी। उल्लेखनीय है कि, यहां के जमीन काॅलोनी निवासी एक महिला और उसके रिश्तेदार अजमेर में दरगाह शरीफ पर माथा टेकने गए थे। वहां दिल्ली के एक बड़े व्यापारी की पत्नी जो अमेरिका में रहती है वह भी दरगाह में आई थी। उसके पर्स में हाथ डालकर अमरावती की महिला ने 20 लाख रुपए के रत्नजड़ित जेवरात चुरा लिए थे। अमरावती का यह परिवार अजमेर में जिस होटल में रुका था वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजमेर पुलिस ने अमरावती आकर महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से जेवरात जब्त किए थे।
Created On :   30 May 2022 4:57 PM IST