कर्मचारियों की सांकेतिक हड़ताल से विद्यापीठ का कामकाज ठप

The work of the Vidyapeeth came to a standstill due to the token strike of the employees.
कर्मचारियों की सांकेतिक हड़ताल से विद्यापीठ का कामकाज ठप
20 से उग्र आंदोलन की चेतावनी कर्मचारियों की सांकेतिक हड़ताल से विद्यापीठ का कामकाज ठप

डिजिटल  डेस्क, अमरावती । महाराष्ट्र के सभी अकृषक विद्यापीठ तथा सभी महाविद्यालयीन शिक्षकतर कर्मचारी संगठनों ने अपने विविध मांगों के लिए आंदोलन के चौथे चरण के तहत गुरुवार 16 फरवरी को धरना दिया। विद्यापीठ कर्मचारियों की इस एक दिन की सांकेतिक हड़ताल से विद्यापीठ का सभी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था। अमरावती विद्यापीठ के मुख्य प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए तथा आंदोलन के अंतिम चरण में यानी 20 फरवरी से महाराष्ट्र के सभी अकृषक विद्यापीठ व महाविद्यालयों में कड़ा बंदोबस्त रखा जाएगा। गुरुवार को हुए आंदोलन में अमरावती विद्यापीठ के 350 कर्मचारियों के साथ विद्यापीठ संलग्न विविध महाविद्यालयों के 200 शिक्षकेतर कर्मचारी सहभागी हुए थे।  हमारी सेवा अंतर्गत संशोधित आश्वासित प्रगति योजना का रद्द किया शासन निर्णय पुनर्जिवीत कर संशोधित सेवा अंतर्गत अाश्वासित प्रगति योजना पूर्ववत लागू करने, सातवें वेतन आयोग की व्यवस्था के अनुसार 10, 20 व 30 वर्ष बाद का लाभ की योजना विद्यापीठ तथा उससे संलग्न महाविद्यालयीन शिक्षकतर कर्मचारियों को लागू करने, सातवंे वेतन आयोग से वंचित रहनेवाले 1410 शिक्षकतर कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग लागू करने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मांगों के लिए विद्यापीठ के शिक्षकतर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन के चौथें चरण में गुरुवार को एक दिन की हड़ताल की गई और अब 20 से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी गई है। 
 

Created On :   17 Feb 2023 7:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story