प्रेमिका से शादी का वादा कर युवक ने दूसरी युवती से कर ली सगाई, मामला थाने पहुंचा

The young man got engaged to another girl by promising to marry his girlfriend, the matter reached the police station
प्रेमिका से शादी का वादा कर युवक ने दूसरी युवती से कर ली सगाई, मामला थाने पहुंचा
प्रेमिका से शादी का वादा कर युवक ने दूसरी युवती से कर ली सगाई, मामला थाने पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रेम संबंधों में युवक एक युवती से शादी का वादा कर उसका यौन शोषण करता रहा और शादी किसी और से तय की ली। घटना उजागर होेने पर मामला थाने पहुंचा। नई कामठी थाने में युवक के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया। 

दोनों साथ पढ़ते थे
आरोपी धर्मदास उत्तमराव गेडाम, शिवन पाइली, जिला चंद्रपुर निवासी है। पीड़ित 28 वर्षीय युवती है। दोनों साथ पढ़ते थे।  पहले दोनों की मित्रता हुई और फिर प्रेम संबंध स्थापित हो गए। इस दौरान धर्मदास ने पीड़िता से शादी का वादा किया और इसकी आड़ में फरवरी 2019 से 2 जनवरी 2021 तक उसने पीड़िता का यौन शोषण किया। 

शेगांव के एक होटल में किया दुष्कर्म
एक बार वह देवदर्शन के बहाने पीड़िता को शेगांव स्थित एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पश्चात पीड़िता ने धर्मदास पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन धर्मदास हर बार किसी न किसी बहाने बात टालता रहा। इस बीच पीड़िता को पता चला कि, धर्मदास ने किसी और लड़की से सगाई कर ली है।

प्रेमिका भड़की तो शादी से इनकार कर दिया
इस बात को लेकर पीड़िता जब धर्मदास पर भड़की तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। मामला थाने पहुंचा।  नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच जारी है। 
 

Created On :   24 March 2021 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story