- Home
- /
- एकतरफा प्रेम में युवती का रिश्ता...
एकतरफा प्रेम में युवती का रिश्ता कहीं होने नहीं दे रहा युवक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एकतरफा प्रेम में एक युवक ने परिचित युवती का रिश्ता खुद को उसका प्रेमी बताकर तुड़वा दिया। जिले के मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले ग्राम झाडा में रहनेवाली एक युवती पर उसके परिचित चांदूर बाजार तहसील के परसोडादेवी निवासी ऋषिकेश भास्कर टेकाडे का एकतरफा प्रेम था। इससे पहले 1 मई को जब ऋषिकेश झाडा गांव में इस युवती के घर आया था। उस समय ऋषिकेश ने युवती को बाथरूम में नहाते छिपकर देखा। इस बात पर युवती ने उसे डांट फटकार लगाई तब ऋषिकेश उसके घर से चला गया। 8 मई को युवती को देखने के लिए अमरावती निवासी मेहमान आए थे।
दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किए, किंतु एकतरफा प्रेम में ऋषिकेश ने लड़के के घर जाकर उसके परिजनों को बताया कि उसके युवती के साथ प्रेमसंबंध है और वह उसके साथ विवाह करनेवाला है। इस कारण युवती के जुड़नेवाले विवाह संबंध में मध्यस्थी रिश्तदार ने युवती के पिता को फोन कर विवाह तोड़ने की बात कही। यह विवाह संबंध टूटने के बाद युवती ने मंगरुल दस्तगीर थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने यह मामला धारा 354, 500 के तहत दर्ज किया है।
Created On :   29 Jun 2022 2:33 PM IST