खेत तालाब में डूब रही बालिका को बचाने कूदा युवक भी डूबा

The young man who jumped to save the girl drowning in the farm pond also drowned
खेत तालाब में डूब रही बालिका को बचाने कूदा युवक भी डूबा
अमरावती के कुष्ठा ग्राम में  हादसा खेत तालाब में डूब रही बालिका को बचाने कूदा युवक भी डूबा

डिजिटल डेस्क, पथ्रोट (अचलपुर)। अचलपुर तहसील में आनेवाले पथ्रोट थाना क्षेत्र के कुष्ठा ग्राम के खेत तालाब में पैर फिसलने से गिरी एक 13 वर्षीय बालिका और उसे बचाने के लिए कूदा 25 वर्षीय युवक भी डूब गया। यह सनसनीखेज घटना रविवार शाम 5.30 बजे के दौरान हुई। डूबनेवालों के नाम कुष्ठा ग्राम निवासी हर्षाली विनोद वांगे (13) और बाजीलाल मुन्ना कास्देकर (25) हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने खोजबीन जारी की। रात ज्यादा हो जाने के कारण रेस्क्यू सोमवार सुबह तक के लिए रोक दिया गया।  बताया जाता है कि कुष्ठा ग्राम से सटकर ही खेत तालाब है। यह खेत तालाब भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिदास नाथे का बताया जा रहा है। यह तालाब चालीस फीट गहरा बताया जाता है। यहां गांव के बच्चे हमेशा खेला करते हैं।

गांव में रहनेवाली हर्षाली वांगे (13) नामक बालिका शाम के समय इस खेत तालाब के किनारे कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी। तालाब के आसपास कुछ नागरिक भी घूम रहे थे। हर्षाली के पास मोबाइल था और वह खेत तालाब किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रही थी। इस बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खेत तालाब में डूब गई। बालिका  को डूबता देख वहां खड़ा बाजीलाल कास्देकर उसे बचाने दौड़ पड़ा। उसने खेत तालाब में छलांग लगाई और डूब रही हर्षाली को बचाने का प्रयास करने लगा। इस चक्कर में बाजीलाल भी खेत तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी हवा की तरह गांव में फैल गई। इसके बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। दूसरी तरफ घटना की जानकारी पथ्रोट पुलिस को मिलते ही शाम 7 बजे पुलिस का दल भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। रात हो जाने के कारण आज यानी सोमवार सुबह से फिर रेस्क्यू किया जाएगा। 
 

Created On :   14 March 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story