- Home
- /
- फिल्मी स्टाइल में ओपन कार में...
फिल्मी स्टाइल में ओपन कार में युवकों ने मचाया हुड़दंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्मी स्टाइल में ओपन कार में हुड़दंग मचाना कार मालिक और उसके मित्रों को महंगा पड़ गया। एक जागरूक नागरिक की सतर्कता से यातायात विभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी कार मालिक रियांश धुमराज रहांगड़ाले (27), वैष्णोदेवी नगर और उसके मित्र हर्षल विनोद अबगड़ (20), आंबेडकर चौक, स्वातंत्र्य नगर और ऋषभ देवराव गणवीर (27), देशपांडे ले-आउट निवासी हैं।
नागरिक ने फोटो वॉट्सएप और ट्विटर पर डाले
शुक्रवार की शाम को रियांश अपनी होंडासिटी कार (एम.एच.-31-सी.एस.-1220) की छत ओपन कर मित्रों के साथ हुड़दंग मचाते हुए शहर में घूम रहा था। सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती कार को देखकर िकसी जागरूक नागरिक ने इसका फोटो निकाला और यातायात विभाग के वॉट्सएप नंबर और ट्विटर पर भेज दिया। यातायाम नियमों की धज्जिया उड़ती देख विभाग के उपायुक्त सारंग आव्हाड़ ने तुरंत कर्मचारियों को वायलेस पर आरोपियों को पकड़ने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। खोजबीन के दौरान प्रजापति चौक से सक्करदरा चौक के तरफ जाती कार हवालदार सुभाष लांडे और नायक सिपाही नितीन पंडेल को दिखाई देने पर उन्होंने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार नहीं रुकी। आखिरकार पीछा करते हुए लकड़गंज जाेन की टीम आरोपी के घर तक पहुंची।
Created On :   19 July 2021 1:07 PM IST