युवा टास्क फोर्स ने 30 परिवारों तक पहुँचाया राशन पैकेट’वार्ड में वालंटियरों ने अति जरुरतमन्द की तैयार की थी सूची-: खुशियो की दस्ता!

युवा टास्क फोर्स ने 30 परिवारों तक पहुँचाया राशन पैकेट’वार्ड में वालंटियरों ने अति जरुरतमन्द की तैयार की थी सूची-: खुशियो की दस्ता!
युवा टास्क फोर्स ने 30 परिवारों तक पहुँचाया राशन पैकेट’वार्ड में वालंटियरों ने अति जरुरतमन्द की तैयार की थी सूची-: खुशियो की दस्ता!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली टीम युवा टास्क फोर्स सिंगरौली के द्वारा कोरोना महामारी में जिला प्रशासन के साथ मिलकर जन जागरूकता का कार्य किया था उसी दौरान वालंटियर ने ऐसे जरुरतमन्द की पहचान की और उसकी सूची तैयार की फिर पूरी टीम ने आपसी सहयोग से ही महीने भर की खुराक 30 परिवार तक पहुचाने का निश्चय किया।

टीम हेड आशीष शुक्ला ने बताया कि ये 30 परिवार ऐसे चिन्हित किये गए जिनका आसरा किसी कारण छीन गया या कोई जीवन मे आशा की किरण नही दिखती,कोई विधवा महिला अकेले जीवन काटने पर मजबूर है या किसी बूढ़े मां बाप को कलयुगी औलादों ने अलग छोड़ दिया है, ऐसे सभी जरुरतमन्द की सूची टीम सदस्यों ने की और टीम के सदस्यो ने अपनी क्षमता अनुसार सामग्री जुटाकर पैकेट तैयार किया हमने सिर्फ खाना पूर्ती करना उद्देश्य नही रखा इसलिए 30 परिवारों को करीब महीने भर की खुराक पहुँचनी सुनिश्चित किया। राशन पैकेट में चावल,आटा, दाल, नमक, तेल, हल्दी, मसाला, गुड, शक्कर, आलू, प्याज, साबुन के अलावा सुरक्षा सामग्री मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 व काढा सहित पैकेट में कुल 16 सामग्रियों को शामिल किया और उसकी पहुँच सुनिश्चित की। सामग्रियों की व्यवस्था में मुख्य सहयोगी डॉ सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश, योक्सी, रावेंद्र सिंह, विजय शंकर नीरत, मो उमर, मुर्तज़ा खान, राजेश दुबे, मीनाक्षी गुप्ता, सोनम गुप्ता, बिट्टू सेन, फरदीन खान, शैलेन्द्र सिंह,नितेष सिंह,जितेंद्र शाह,राजन पाण्डेय, नरेंद्र चौबे, निहाल सिंह, अभय पाण्डेय, राहुल नापित, अजय सिंह, शिव उपाध्याय, अंकुर सोनी, रविंनन्दन शाह, सचिन निगम,अनुज गुप्ता, अनुराग शर्मा, सुनील शाह ने सहयोग किया वही वितरण व्यवस्था अभीजित दास, पूजा, आशिक रसूल, कुंदन पाण्डेय, संजय शुक्ला ने सम्भाली।

Created On :   10 Jun 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story