देसी पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक , पुलिस ने दबोचा

The youth was roaming around with a country-made pistol, the police caught
देसी पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक , पुलिस ने दबोचा
गिरफ्तार देसी पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक , पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में अवैध हथियार को लेकर शहर पुलिस काफी चौकन्ना होकर काम कर रही है। इसी तरह मंगलवार को देसी पिस्तौल लेकर घूम रहे एक आरापी को अपराध शाखा पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा पुलिस का एक दल मंगलवार की सुबह गाडगे नगर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि, महिंद्रा कॉलोनी के गुरुकृपा पान सेंटर के सामने आरोपी शेख मोहसीन शेख सलीम अपने पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचंकर जाल बिछाकर आरोपी शेख मोहसीन को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। शेख मोहसीन के खिलाफ गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज कर सख्त पूछताछ शुरू की है। जानकारी के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में पीआईअर्जुन ठोसरे, पीएसआई नरेशकुमार मुंढे, राजूआप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, निवूती काकड, अजय मिश्रा ने की है।
 

Created On :   24 Aug 2022 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story