अंबाझरी के जैवविविधता पार्क में बनेगा थिएटर

Theater will be built in Biodiversity Park of Ambajhari
अंबाझरी के जैवविविधता पार्क में बनेगा थिएटर
नि:शुल्क दिखाई जाएंगी वन विभाग की शॉर्ट फिल्में अंबाझरी के जैवविविधता पार्क में बनेगा थिएटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर के जैवविविधता पार्क में अब आने वाले सैलानियों को घूमने-फिरने का आनंद मिलने के साथ ही पिक्चर के माध्यम से वन विभाग की जानकारी भी मिलेगी। वन विभाग जल्द ही यहां एक नया मूवी थिएटर बनाने जा रहा है, जहां वन से जुड़ी शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इससे वन प्रेमियों के ज्ञान में इजाफा होगा।

पर्यटकों को इको टूरिज्म का मिलेगा आनंद: घर से दूर वन क्षेत्र में जो लोग घूमने जाना पसंद नहीं करते हैं वे लोग जैवविविधता पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, वन विभाग ने अंबाझरी के पास जैवविविधता पार्क का निर्माण किया है। यहां घूमने के लिए 758 हेक्टेयर वन क्षेत्र हैं। नगरवासियों के लिए इको टूरिज्म के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां पक्षी निरीक्षण, वन्य प्राणियों को देखने के लिए विशेष मचान, फोटोग्राफी के लिए विभिन्न सुविधाएं आदि उपलब्ध होंगी।

एडवेंचर से भरपूर होगा  अभी तक वन विभाग की ओर से यहां 22 साइकिलें रखी गई थीं, लेकिन अब इनकी संख्या 42 कर दी गई है। इससे यहां एडवेंचर का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों का आना हो रहा है। जल्द ही यहां वन विभाग एक थिएटर का निर्माण करने वाला है, जहां शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। यहां आने वाले बड़े परदे पर नि:शुल्क फिल्में देख सकेंगे। इन फिल्मों के माध्यम से महाराष्ट्र के जंगलों का दायरा, वन्यजीवों की संख्या के साथ यहां रहने वाले ग्रामवासियों का रहन-सहन, वन विभाग इनके लिए क्या करता है, गर्मी में आग से बचाने के लिए क्या उपाय योजना की जाती है, आदि देखा जा सकता है।

Created On :   3 Jan 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story