अब शुरू हुए थिएटर, स्विमिंग पूल, इनडोर गेम और योगा क्लासेस

Theaters, swimming pools, indoor games and yoga classes started now
अब शुरू हुए थिएटर, स्विमिंग पूल, इनडोर गेम और योगा क्लासेस
अब शुरू हुए थिएटर, स्विमिंग पूल, इनडोर गेम और योगा क्लासेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य सरकार ने सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लेक्स, ड्रामा थिएटर, स्विमिंग पूल, योगा, इनडोर गेम जैसे बैडमिंटन, टेनिस, स्क्वॉश, इनडोर शूटिंग रेंज पर लगी पाबंदी हटा दी है। राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होने पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने इसे शहर में लागू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही आठ महीने से बंद पड़े थिएटर, मल्टीप्लेक्स, ड्रामा थिएटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। कोविड-19 से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है। 
 

Created On :   5 Nov 2020 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story