- Home
- /
- बड़े बजट की फिल्म के साथ 22 अक्टूबर...
बड़े बजट की फिल्म के साथ 22 अक्टूबर से खुलेंगेे थियेटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। इससे इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी खुश हैं। फिलहाल नाइट शो को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए असमंजस की स्थिति है। सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि जब तक बड़े बजट की फिल्म नहीं आती, तब तक पब्लिक रिस्पॉन्स के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कोरोना महामारी के चलते स्टाफ को कम कर दिया गया था, लेकिन सिनेमाघर खुलने के साथ ही पुराने स्टाफ को बुलाने की तैयारी की जा रही है। कुछ सिनेमाघर 22 अक्टूबर से खुल सकते हैं, तो कुछ संचालकों ने दिवाली के समय बड़े बजट की फिल्म सूर्यवंशी के साथ खुलने की बात कही है। सिनेमाघर में मास्क अनिवार्य है, और अंदर फूड ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा
लगभग 2 वर्ष से बंद सिनेमागृह फिर से खुलने वाले हैं। कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। वैक्सीन के दोनों डोज लेने वालों को ही प्रवेश मिलेगा। 22 अक्टूबर को कौन सी फिल्म से सिनेमाघर खुलेंगे, यह अभी नहीं बता सकते। जो फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं हुई है, उससे ओपनिंग हो सकती है। हमें बड़े बजट की फिल्म सूर्यवंशी का इंतजार है, हो सकता है इसे दिवाली में रिलीज किया जाए। आलोक तिवारी, संचालक जानकी सिनेमागृह
भीड़ से बचने के लिए 3 टिकट काउंटर होंगे
सिनेमाघर खुलने से पूरा स्टाफ काफी खुश है। सभी का वैक्सीनेशन हो गया है। कोरोना के बाद अब कैसा िरस्पॉन्स होगा, यह तो सिनेमाघर खुलने के बाद ही पता चलेगा। जीआर के मुताबिक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलने वाले हैं। अभी केवल 3 शो की अनुमति मिली है, नाइट शो के बारे में स्पष्ट नहीं है। अभी तक हमारे थियेटर में 2 टिकट काउंटर थे, अब 3 काउंटर कर दिए गए हैं। हर शो के बाद थियेटर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। -रोहित जायसवाल, मैनेजर पंचशील सिनेमागृह
Created On :   16 Oct 2021 8:20 PM IST