मकान का ताला तोडकर चोरी, दूसरा नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार

Theft by breaking the lock of the house, another minor accused also arrested
मकान का ताला तोडकर चोरी, दूसरा नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश मकान का ताला तोडकर चोरी, दूसरा नाबालिग आरोपी भी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी के दूसरे नाबालिग आरोपी को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी जीतू कोल पिता राधे कोल 18 वर्ष 3 माह निवासी सिंहपुर को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि फरियादी इंद्रपाल पिता चंद्रभान कोरी 45 वर्ष निवासी सिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह परिवार के साथ 1 अगस्त को खाने-कमाने नासिक चला गया था।

25 अक्टूबर को लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा पीछे से खुला है। अंदर देखा तो 80 किलो चावल, 60 किलो मसूर, 15 किलो मिक्स दाल की बोरियां गायब थीं। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायमी कर जांच शुरू की गई। संदेही के आधार पर पहले आरोपी जीतू को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई, तब सारा सच सामने आ गया। उक्त आरोपी ने एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Created On :   28 Oct 2022 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story