चोरी का पर्दाफाश, फुटेज ने पहुंचाया आरोपी क्लीनर तक

Theft exposed, the footage reached the accused cleaner
चोरी का पर्दाफाश, फुटेज ने पहुंचाया आरोपी क्लीनर तक
नई कामठी पुलिस ने भेजा जेल चोरी का पर्दाफाश, फुटेज ने पहुंचाया आरोपी क्लीनर तक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रिन्स बार में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया। फुटेज की मदद से आरोपी क्लीनर को पुलिस ने दबोच लिया। शुक्रवार को अदालत में पेश कर नई कामठी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। प्रिन्स बार कामठी में है। 20 मार्च 2022 की रात इस बार में चोरी हुई थी। किसी ने बार का शटर टेढ़ा कर भीतर प्रवेश किया और काउंटर से 32 हजार 500 रुपए नकद चुरा लिए थे। बार संचालक सुनील पाटील (51), कामठी निवासी ने नई कामठी थाने में शिकायत की थी। प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने बार तथा परिसर मंे फुटेजे खंगाले और मालवाहन (एम.एच.-40-सी.डी.-4826) के क्लीनर सुखदेव उर्फ सुक्का गब्बू जाधव (32), मूलत: औरंगाबाद जिला वर्तमान में कामठी निवासी को घटना के दूसरे ही दिन दबोच लिया। 

28 हजार रुपए का माल जब्त : तलाशी के दौरान उससे साढ़े 13 हजार रुपए बरामद हुए थे। नकदी के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल जवाब दे रहा था। उसे अदालत में पेश कर 22 से 25 मार्च तक पीसीआर में लेने के बाद चोरी की रकम से में 15 हजार रुपए नकद समेत 28 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।  शुक्रवार को अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 

 

Created On :   26 March 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story