कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

Theft In the house of a textile trader in Shivnagar, Jabalpur
कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी
कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाने के तहत आने वाले शिवनगर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर में चोरों ने धॉवा बोलकर लाखों के जेवर व 3 लाख रुपये नकदी पार कर दिये। कल रात हुई इस चोरी की जानकारी सुबह के वक्त लगी जब प्रमोद कुमार जैन का परिवार घर लौट कर आया। चोरी की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोग वहां एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई तो जांच का काम शुरू हुआ और फिर पुलिस काफी देर तक आगे पीछे तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करती रही, लेकिन अभी चोरों का सुराग नहीं लगा पाया है। कुल चोरी दस लाख से अधिक की बताई जा रही है। इसमें 25 तोले से अधिक सोने के जेवर भी शामिल होना बताया गया है।
                                                                               इस संबंध में विजय नगर पुलिस ने जानकारी दी है क प्रमोद कुमार जैन अपनी पत्नी तारा एवं  बेटे प्रतीक तथा बहू  के साथ कल अपनी बेटी प्रतीक्षा के घर लखनादौन गए थे। बारिश और ओले गिरने के कारण वे रात में बेटी की ससुराल में ही रुक गए। बुधवार को जब सुबह वे लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला और घर का सामान बिखरा मिला और अलमारी के ताले टूटे मिले। अलमारी से घर की महिलाओं के सभी जेवर चोरों ने चुरा लिए। इन जेवरों में बुजुर्गों के पुराने जेवर भी शामिल हैं। बताया जाता है चोरों ने घर पर रखी एक्टिवा भी चोरी कर ली, जिसका नंबर एमपी-20-एसक्यू-3166 है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं तथा उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है।
ताला तोड़ा लेकिन चोरी नहीं कर पाये - इधर चोरी के प्रयास की एक   वारदात शिव नगर में डी-54 में जीके नेमा के घर हुई। कल रात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और चोरी का प्रयास किया, लेकिन सामने रहने वाले परिवार ने आहट पाकर जब उठकर देखा तो दरवाजा खुल नहीं रहा था। इस मामले में तुरन्त पुलिस को बुलाकर जानकारी दी तब तक चोर नौ दो ग्यारह हो चुके थे।

 

Created On :   15 Feb 2018 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story