- Home
- /
- रेलकर्मी के सूने मकान में चोरों का...
रेलकर्मी के सूने मकान में चोरों का धावा, जेवरात और नगदी ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, सतना। रेलकर्मी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। चोर मकान से लाखों रुपए के गहने और नगदी ले उड़। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू किया। पुलिस साक्ष्य जुटाते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो किसी जान पहचान वालों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र रामाधार 39 वर्ष निवासी सीडीए कालोनी शास्त्री नगर जिला पटना (बिहार) यहां प्रेमबिहार कालोनी में सुरेश त्रिपाठी के मकान में किराए पर रहते हैं। विगत 12 नवम्बर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ पटना चले गए थे। वहां से शुक्रवार सुबह वापस आए, तो कमरे का ताला टूटा मिला और अंदर के कमरे में रखी अलमारी, पेटी व लॉकर भी खुले पड़े थे। उनमें रखे गहने व कपड़े सहित कीमती सामान गायब था। यह देखकर कृष्ण कुमार सकते में आ गए और मकान मालिक को खबर देने के साथ ही डायल 100 पर शिकायत कर दी। लिहाजा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए फारेंसिक विशेषज्ञ डा. महेन्द्र सिंह, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अजीत सिंह और डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच-पड़ताल कराई गई। पुलिस टीम ने भौतिक साक्ष्य जुटाते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी।
मौके का उठाया फायदा
कृष्ण कुमार के घर में ताला लगा देखकर अज्ञात चोरों ने 15-16 नवम्बर की दरम्यानी रात ताला तोड़कर पूरे घर का सामान ऊलटने-पलटने के बाद गहने आदि पार कर दिए। माना जा रहा है कि कई दिन तक रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें स्थानीय बदमाश शामिल हो सकते हैं। मोहल्ले-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार तड़के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने 5 लोगों को घर के पास से जाते देखा था।
ये हुआ चोरी
चोरों ने सोने का हार, मंगलसूत्र, 3 नग चेन, हाथ की चूड़ी व कान की बाली व टप्स, मांग टीका, नाक की कील, 7 अंगूठी, बच्चों के 3 लॉकेट, चांदी की मूर्तियां, पायल, साड़ी समेत 5 लाख से अधिक का सामान पार कर दिया।
Created On :   17 Nov 2018 1:26 PM IST