- Home
- /
- चिप के जरिए किया जा रहा पट्रोल...
चिप के जरिए किया जा रहा पट्रोल चोरी, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक पेट्रोल पंप छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में पेट्रोल पंप मशीन की डिस्पेंसर यूनिट से चिप मिली है। इस चिप से पेट्रोल की चोरी की जा रहा था। ग्रहकों की शिकायतों पर ये छापामार कार्रवाई की गई।
दरअसल ठाणे क्राइम ब्रांच को नागपुर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एसएस पेट्रोलियम की शिकायतें मिल रहीं थीं। यहां एक लीटर में 300 से 400 मि.ली पेट्रोल कम दिया जा रहा था। ये पेट्रोल पंप आरएस वानखेडे नाम व्यक्ति का है। पिछले एक सप्ताह में नागपुर के पेट्रोल पंप पर ये पांचवीं बढ़ी कार्रवाई है। महाराष्ट्र में अब तक 75 पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इससे दो दिन पहले ही सांवनेर और जरीपटका के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की गई थी, तब भी इसी तरह का फर्जीवाडा सामने आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 से 20 पेट्रोल पंप ऐसे है, जहां चिप लगाकर पेट्रोल की चोरी की जा रही है।
Created On :   3 July 2017 4:53 PM IST