- Home
- /
- विधायक राणा के खेत में बने गोदाम...
विधायक राणा के खेत में बने गोदाम में हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विधायक रवि राणा भानखेड़ा में मोगरा रोड पर खेत है। इस खेत में उन्होंने काफी बड़ा गोदाम बनाया है। विधायक रवि राणा द्वारा हर वर्ष दिवाली में लोगों को बांटे जानेवाला किराना इसी गोदाम में रखा जाता है। 19 अगस्त से 4 सितंबर के दौरान अज्ञात चोरों ने इस गोदाम का ताला तोड़कर किराणा सामग्री व लाउड स्पीकर सेट इस तरह कुल 5 लाख 58 हजार रुपए का माल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।
जानकारी के अनुसार बडनेरा नईबस्ती के संभाजी नगर निवासी सुशील गजानन ठाकुर (54) यह विधायक रवि राणा के भानखेडा के गोदाम की रखवाली करते है। उन्होंने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे के दौरान वे गोदाम से दोे शक्कर के बोरे लेकर अमरावती आए थे। उस दिन गोदाम में रखी हुई सभी सामग्री सही सलामत थी। 4 सितंबर को दोपहर 2 बजे वे जब फिर इस गोदाम पर गए वहां जाने पर उसे दिखाई दिया कि गोदाम के दरवाजे के ऊपर की जाली टूटी हुई थी और गोदाम मेें रखीा किराणा सामग्री बिखरी पड़ी थी। उसके बाद सुशील ठाकुर ने 2 नंबर के गोदाम में जाकर देखा तो वहां पर रखे हुए एम्लिफायर के ऍल्युमिनयम भोंंगे चोरी गए थे। ठाकुर ने यह बात फोन पर नितीन म्हस्के को बताई और दोनों ने मिलकर विधायक रवि राणा को इस घटना के बारे में सूचित किया। सुशील ठाकुर के अनुसार चोरों ने गोदाम से सोयाबीन तेल की 50 बॉक्स और 600 नग तेल के खुले पॉकिट तथा शक्कर के 12 बोरे, चना दाल के 500
Created On :   6 Sept 2022 11:46 AM IST