संत गुलाबबाबा की जन्मस्थली विट्ठल मंदिर में हुई चोरी

Theft took place in Vitthal temple, the birthplace of Saint Gulabbaba
संत गुलाबबाबा की जन्मस्थली विट्ठल मंदिर में हुई चोरी
अमरावती संत गुलाबबाबा की जन्मस्थली विट्ठल मंदिर में हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। तहसील के टाकरखेड़ा मोरे ग्राम के संत गुलाबबाबा जन्मस्थल मंदिर में रविवार की रात किसी ने प्रवेश कर दानपेटी, पादुका, मुकुट समेत कुल 92 हजार रुपए का माल चुरा लिया।  जानकारी के मुताबिक मंदिर के गोपाल उमक रात 10 बजे पूजापाठ निपटाकर ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह हर दिन की तरह जब वह साफसफाई करने मंदिर के पास गए तब मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा नजर आया। मंदिर के भीतर जाने पर सारा सामान भी अस्तव्यस्त पड़ा दिखाई दिया। अलमारी में से दो किलो की पादुका, संत गुलाब बाबा के 300 ग्राम के मुकुट, विठ्‌ठल भगवान की मूर्ति के मुकुट आैर दानपेटी के पैसे सहित कुल 92 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया। मामले की तत्काल शिकायत अंजनगांव थाने में की गई। पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया। चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
 

Created On :   31 May 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story