सूने घर से लाखों की चोरी, नगदी सहति जेवरात पर किया हाथ साफ

Theft worth lakhs of rupees from the  house in the area under Tirodi police station
सूने घर से लाखों की चोरी, नगदी सहति जेवरात पर किया हाथ साफ
सूने घर से लाखों की चोरी, नगदी सहति जेवरात पर किया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिले के तिरोड़ी थाना अंतर्गत महकेपार में सुने मकान से लाखो रूपये की चोरी कर चंपत हो गये। जिस मकान में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह मकान खुमानसिंह शरणागत था, जो घर को ताला लगाकर अपने ससुराल गया था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब सुबह पड़ोस के लोगों ने खुमानसिंह शरणागत का मकान खुला देखा, तो इसकी सूचना खुमानसिंह को दी। जिसके बाद खुमानसिंह घर पहुंचा तो घर का पूरा सामान अस्तव्यस्त था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें लाखों रुपए के गहने और जेवरात थे। इसके साथ ही किचन में रखा हुआ गृहस्थी का समान भी गायब मिला है। इस पूरे मामले की शिकायतप खमानसिंह ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना प्रारंभ किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस संबंध में पुलिस नेबताया कि बताया जाता है कि चोर घर से आभूषण, नगद रूपये और कपड़े सहित बर्तन चुरा ले गये है। सूचना के बाद महकेपार चौकी प्रभारी मामिन टोप्पो चौकी की पुलिस टीम के साथ खुमानसिंह के घर पहुंचे। जहां मामले को लेकर तफ्तीश की। जिसके बाद फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने बारिकी से इसकी जांच की। पुलिस की माने तो हर बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी नीतू सिंह और तिरोड़ी थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने भी पहुंचकर पीडि़त खुमानसिंह शरणागत से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एसडीओपी नीतु सिंह ने कहा कि मामले में टीम गठित कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा। वहीं पीडि़त का कहना है कि घर में लाखों के जेवरात और नगदी थी,जिस पर चोरों ने हाथ साफ किया है।

Created On :   24 Oct 2018 12:56 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story