फिर नागपुर में तीन विमान देरी से पहुंचे , 4 फ्लाइट रद्द  

Then three planes delayed in Nagpur, 4 flights canceled
फिर नागपुर में तीन विमान देरी से पहुंचे , 4 फ्लाइट रद्द  
फिर नागपुर में तीन विमान देरी से पहुंचे , 4 फ्लाइट रद्द  

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर विमानतल पर मंगलवार को आने वाले इंडिगो के तीन विमान देरी से पहुंचे। साथ ही 4 विमान रद्द किए गए। इसमें एक इंडिगाे और 3 गो एयर के विमान थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार को देर रात 11.10 बजे गोवा से उड़ान भरने वाला विमान 11.38 बजे रवाना हुआ, जो 17 मिनट की देरी से 1.12 बजकर नागपुर पहुंचा। दूसरा विमान अहमदाबाद से 6.20 बजे निकलने वाला था, लेकिन देरी के कारण वह 8.05 मिनट देरी से 9.03 बजे नागपुर पहुंचा। इसी तरह, तीसरा विमान सुबह 9.20 बजे निकलने की जगह 9.25 बजे निकला, जो 17 मिनट की देरी से 11.17 बजे नागपुर पहुंचा। 
 

Created On :   24 March 2021 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story