एक ही बस स्टैण्ड से एस टी ने 11 दिनों में कमाये 1 करोड़ 62 लाख

there has been an increase in the number of passengers traveling from homes to duty
एक ही बस स्टैण्ड से एस टी ने 11 दिनों में कमाये 1 करोड़ 62 लाख
एक ही बस स्टैण्ड से एस टी ने 11 दिनों में कमाये 1 करोड़ 62 लाख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली होने के बाद घरों से वापस अपने ड्यूटी के लिए रूख करने वालों व भाईदूज के लिए आने-जाने वालों के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। बस में बैठने के लिए तक जगह नहीं है। खड़े रहकर यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है। भले ही यह यात्रियों के लिए परेशानी का कारण है, लेकिन इससे एस टी प्रशासन की तिजोरी जमकर भर रही है। गत 11 दिनों में नागपुर मंडल अंतर्गत केवल गणेशपेठ बस स्टैण्ड से 1 करोड़ 62 लाख रुपयों की टिकटें बिकी है। गत वर्ष कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन किया था, ऐसे में 50 लाख भी अर्निंग नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस बार दिवाली का बोनस एस टी को मिलने के बाद से इंकार नहीं किया जा सकता है। नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैण्ड से रोजाना 1 हजार के करीब बसें आवागमन करते हैं। जिसके भरोसे रोजाना 25 से 30 हजार संख्या रहती है। हालांकि दिवाली में भाईदूज आदि के कारण यात्रियों की चहल-पहल बढ़ जाती है। ऐसे में इन दिनों बसें इतनी हाउसफुल है, कि यात्रियों को बैठने के लिए तक जगह नहीं है। यात्रियों की संख्या दोगनी बढ़ जाने से बसों में भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। जिसका फायदा प्रशासन को मिला है। 1 नवंबर से 11 नवंबर के बीच 1 करोड़ 62 लाख 54 हजार 9 सौ 12 रुपयों की टिकटें बेची गई है।

10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का असर
एस टी महामंडल ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 से 20 नवंबर के बीच सभी बसों का 10 प्रतिशत किराया बढ़ाया है। जिसके कारण भी एस टी की अच्छी खासी कमाई हुई है। आनेवाले कुछ दिन इसी तरह एस टी चांदी कटने के आसार  हैं।

ट्रेनें हाऊसफुल
इन दिनों ट्रेनों की स्थिति और भी ज्यादा विकराल है। यात्रियों को किसी भी ट्रेनों में प्रतिक्षासूची की टिकट के लिए भी घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं। ऐसे में उनके पास केवल एस टी बस ही एक ऑप्शन बचे हैं। ऐसे में दिन ब दिन बसों में भीड़ बढ़ती जा रही है।
 

Created On :   12 Nov 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story