सावन में भी लग रही आग, 4 आरा मशीनें हुई खाक

There is also a fire in Sawan, 4 saw machines destroyed
सावन में भी लग रही आग, 4 आरा मशीनें हुई खाक
अफरा-तफरी का रहा माहौल सावन में भी लग रही आग, 4 आरा मशीनें हुई खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर । लकड़गंज टिंबर मार्केट में आग लग गई। चार आरा मशीनें जलकर खाक हो गईं।  हादसे से कुछ समय के लिए परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तड़के 3.55 बजे टिंबर भवन के पास प्रफुल ट्रेडर्स, भैयाजी डोमने, मनोहर डाेसने और वाशिम टिंबर मार्ट में अचानक आग लग गई।

9 दमकल वाहनों ने पाया काबू
आग लगने का कारण अज्ञात है। लेकिन आग लगने की शुरुआत प्रफुल ट्रेडर्स से हुई। आग ऊंची लपटें उठती देख मौजूद सुरक्षा गार्ड ने एक राहगीर से मदद मांगी और उसके फोन से पुलिस नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल के नौ वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था और आग ने उक्त टिंबर मार्ट की मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया था। अग्निकांड में आरा मशीनंे, बिडिंग मशीन, रंदा मशीन और सागवन का लकड़ा जलकर खाक हो गया। 

 हादसे का कारण अज्ञात
दमकल सूत्रों के अनुसार आरा मशीनों में फायर फाइटिंग की सुविधा नहीं थी। हादसा कैसे हुआ, इसका पता नहीं चला सका है। हालांकि शार्ट-सर्किट होने का संदेह है। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त िकया जा रहा है। 
 

Created On :   10 Aug 2021 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story