लाॅक, अनलाॅक को लेकर कोई भ्रम नहीं, पहले सुपर सीएम को कौन नहीं जानता : पटोले

There is no confusion about lock, unlock, who does not know the first super CM: Patole
लाॅक, अनलाॅक को लेकर कोई भ्रम नहीं, पहले सुपर सीएम को कौन नहीं जानता : पटोले
लाॅक, अनलाॅक को लेकर कोई भ्रम नहीं, पहले सुपर सीएम को कौन नहीं जानता : पटोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में सुपर मंत्री संबंधी बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पहले की सरकार में सुपर मुख्यमंत्री कौन था, सबने देखा है। महाविकास आघाड़ी में तालमेल का सवाल उठाने वाले जब सत्ता में थे, तब उनमें तो कोई तालमेल नहीं था। पटोले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-बीमारी स्वयं लाएंगे। बाद में कहेंगे तुम्हारा तुम देखो। केंद्र सरकार की यह भूमिका है। राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है। राज्य में लाॅक, अनलाॅक को लेकर किसी भी तरह से भ्रम की स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री योग्य निर्णय लेंगे।  पटोले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। लाॅकडाउन को लेकर मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में सुपर मंत्री की कमी नहीं है। इसका जवाब  पटोले ने दिया। उन्होंने कहा कि मदद व पुनर्वसन मंत्री के नाते वडेट्टीवार ने बयान दिया। उन्हें लगता है कि अनलाॅक हो सकता है। सरकार में मुख्यमंत्री प्रमुख होता है। उनकी कुछ योजना होती है। मंत्री के निर्णय पर दूसरी पद्धति से अमल करने का अधिकार मुख्यमंत्री को है। वडेट्टीवार को लेकर यह कहना ठीक नहीं है कि महाविकास आघाड़ी में संवादहीनता है। 

आरक्षण से वंचित रखने की नीति भाजपा की : पटोले ने कहा कि आरक्षण के मामलों पर भाजपा की भूमिका अलग रही है। वंचित समाज को आरक्षण के लाभ से वंचित रखने की नीति पर भाजपा काम करती रही है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार ने दो वर्ष तक नागपुर जिला परिषद का चुनाव नहीं होने दिया। पराजय के भय से तत्कालीन सरकार ने परिपत्रक जारी किया था। मार्च में ओबीसी आरक्षण रद्द हुआ। राज्य ही नहीं देश में ओबीसी को नुकसान पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है।
 

Created On :   5 Jun 2021 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story