अभी पार्षद नहीं है इसलिए खुलकर काम करें प्रशासक

There is no councilor yet, so work openly as an administrator
अभी पार्षद नहीं है इसलिए खुलकर काम करें प्रशासक
सलाह अभी पार्षद नहीं है इसलिए खुलकर काम करें प्रशासक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने अतिक्रमण को लेकर कहा कि फिलहाल मध्यस्थता करने कोई पार्षद नहीं है। प्रशासन खुलकर काम करें। वे गठई कामगारों के अतिक्रमण के विषय को लेकर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के साथ विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु समीक्षा बैठक में बुधवार को मनपा में बोल रहे थे। बैठक में उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त सीमा नेताम समेत विविध विभागो के प्रमुख व अभियंता उपस्थित थे। 

मनपा क्षेत्र में 460 गठाई बॉक्स लगे हैं लेकिन मनपा की आेर से केवल 150 बॉक्स को मंजूरी दी है। इस मुद्दे पर विधायक पोटे ने कहा कि शहर में यदि विविध क्षेत्र पर नजर डालें तो दो हजार के करीब बॉक्स नजर आते हैं। इसका अर्थ यह है कि इनमें से अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण किया है।  इस कारण ऐसे स्थलों का मनपा ने सर्वे कर सभी अनधिकृत अतिक्रमण हटाना चाहिए। यह काम करते समय अभी कोई पार्षद न रहने से सभी अधिकारियों ने खुलकर काम करने के निर्देश भी पोटे ने प्रशासक डॉ. आष्टीकर को दिए।

  चर्चा में शहर के विभिन्न इलाको में सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इस समय विधायक पोटे को बताया गया कि मनपा केे पास 200 कंटेनर हंै। उनमें से अनेक प्रभागो में कंटेनर टूटे हैं, उसकी दुरुस्ती जल्द की जाएगी। इसके साथ ही नाला सफाई आैर विविध प्रभागों की स्वच्छता के लिए 430 करोड़ का डीपीआर मनपा ने बनाया है। इसके अलावा सेप्टिक टैंक सफाई को लगने वाला समय, गटर लाइन का पानी सड़कों पर आने की शिकायताें के साथ ही हॉकर्स जोन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुखता से मनपा को स्ट्रीट लाइट के जो 1 करोड़ 10 लाख के बिजली बिल का खर्च आता है उसे बचाने मनपा सोलर सिस्टम लगाकर बिजली बिल का खर्च बचा सकती है।  शहर में मनपा के अनेक खुली जगह है वहां सोलर सिस्टम लगाकर खर्च आधा कर सकती है। 
 

Created On :   9 Jun 2022 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story