- Home
- /
- नागपुर में नौतपा में भी गर्मी नहीं,...
नागपुर में नौतपा में भी गर्मी नहीं, 2 दिन बाद हो सकती है बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिले में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। 25 मई मंगलवार से नौतपा की शुरुआत जरूर हुई, लेकिन नौतपा जैसी गर्मी नहीं हुई। यह ‘यास’ चक्रवात के कारण हुआ है। इसके कारण ही मंगलवार शाम को बीच में बादल छाए और तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार, 26 की रात से बारिश होने की संभावना है।
27 और 28 को हो सकती है बारिश
‘यास’ साइकलोन का असर नागपुर में भी हो रहा है, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह ओडिशा से पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा है। अलबत्ता, नागपुर में इसके प्रभाव के कारण नौतपा में बारिश होने की जरूर संभावना है। नौतपा के पहले दिन नागपुर विभाग में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। गरज के साथ बिजली की चमक भी देखने को मिल सकती है। दो दिन के बाद 27 और 28 मई को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
Created On :   26 May 2021 9:57 AM IST