- Home
- /
- मेडिकल में नहीं है किट और केमिकल,...
मेडिकल में नहीं है किट और केमिकल, करोड़ों बकाया रहने से कंपनी बंद की आपूर्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में नॉन कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अस्पतालों के ओपीडी में मरीज घंटों लाइन में लग रह रहे हैं। अस्पतालों में सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को जांच के लिए निजी लैब में जाना पड़ रहा है। मेडिकल अस्पताल में भी थायराइड किट ही नहीं, डेंगू की किट भी उपलब्ध नहीं है। कारण यह है कि आपूर्तिकर्ता का करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया। अब कंपनी ने रसायन सहित जांच किट भी देना बंद कर दिया है।
गरीब मरीजों पर आर्थिक मार : मेडिकल में डेंगू, थायराइड किट के अभाव में गरीब मरीजों पर आर्थिक मार पड़ रही है। आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने कम से कम 5 से 6 करोड़ के भुगतान नहीं होने के कारण दवाई, केमिकल सहित कई किट की आपूर्ति बंद कर दी है। सूत्रों के अनुसार एक कंपनी का 50 लाख से ज्यादा का भुगतान बकाया है। बीपीएल वर्ग के मरीजों को भी निजी लैब में जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। समता सैनिक दल अनिकेत कुत्तरमारे ने कहा कि इस इस विषय पर चिकित्सा शिक्षण मंत्री अमित देखमुख से भी शिकायत करेंगे।
Created On :   16 July 2021 4:15 PM IST