- Home
- /
- शहर से गांव में जाने के लिए सड़क ही...
शहर से गांव में जाने के लिए सड़क ही नहीं

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। मोर्शी से चांदूर बाजार राज्य मार्ग का काम पूरा होने के बाद भी खानापुर गांव में सड़क का निर्माण नहीं किया गया। जिसके कारण ग्रामवासियों को आए दिन आपदा स्थित का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर 24 अगस्त को भाजपा के तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत के नेतृत्व में रास्ता रोको छेड़ने की चेतावनी दी है। इसकी पूर्व सूचना तहसीलदार सागर ढवले के माध्यम से जिलाधीश को मंगलवार को प्रेषित किए ज्ञापन में दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि, मोर्शी से चांदूरबाजार यह महामार्ग खानापुर गांव से जाता है। मोर्शी से गांव तक तथा गांव के बाहर रास्ते का काम पूरा हुआ है। गांव के मुख्य बस स्थानक से गांव के बाहर तक के रास्ते का काम कई दिनों से ठप पड़ा है। यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गांव में जाने के लिए यह एकमात्र मार्ग है। गांव में बाहर से आने वाला बाढ़ का पानी यहां से बहने से गड्ढा बना है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग तहसीलदार से की गई। इसके पूर्व भी गांव के युवाओं ने इस रास्ते पर हुए जलजमाव में लोटांगण आंदोलन किया था, फिर भी प्रशासन ने कोई उपाय योजना नहीं की। इसलिए मंगलवार 23 अगस्त को भाजपा तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत, गौरव आखरे आदि ने आंदोलन की तैयारी की है।
Created On :   24 Aug 2022 2:42 PM IST