मनपा चुनाव पद्धति को लेकर पुनर्विचार हो-पटोले

There should be a rethink about the election methodology - Patole
मनपा चुनाव पद्धति को लेकर पुनर्विचार हो-पटोले
दो सदस्यों का हो प्रभाग मनपा चुनाव पद्धति को लेकर पुनर्विचार हो-पटोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा चुनाव में बहुसदस्यीय चुनाव पद्धति को लेकर कांग्रेस अब भी असहमत है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि, तीन दल में अनेक लोगों के अनेक मत हो सकते हैं, लेेकिन मनपा चुनाव को लेकर राज्य की जनता चाहती है कि, दो सदस्य का ही प्रभाग हो। कांग्रेस कार्यकर्ता भी यही चाहता है। लिहाजा, कांग्रेस ने राज्य सरकार से निवेदन किया है कि, चुनाव पद्धति को लेकर पुनर्विचार किया जाए। 

इस निर्णय से सभी असहमत
पत्रकारों से चर्चा में प्रभाग पद्धति को लेकर कांग्रेस के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि, जनता व कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम कांग्रेस संगठन ने किया है। राज्य मंत्रिमंडल ने प्रभाग पद्धति संबंधी जो निर्णय लिया उससे कांग्रेस के मंत्री ही नहीं, कई नेता भी असहमत हैं। पटोले ने कहा कि, कांग्रेस के विधानमंडल के नेता बालासाहब थाेरात व अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं की भावना का समर्थन किया है। राज्य सरकार को विस्तार से इस संबंध में निवेदन सौंपा गया है। निवेदन पर विचार नहीं हुआ तो कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए चुनाव मैदान में जाएगी।

फडणवीस से चर्चा हुई  
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के संबंध में पटोले ने कहा कि, राज्यसभा चुनाव को लेकर फडणवीस से चर्चा हुई है। राज्य की राजनीतिक परंपरा है कि, किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि की मृत्यु के बाद उसके स्थान पर होने वाला चुनाव निर्विरोध कराया जाता है। इसके लिए सर्वदलीय सहमति ली जाती है। फिलहाल जो उपचुनाव हो रहे हैं वह कांग्रेस सदस्य की मृत्यु के कारण रिक्त सीट के लिए हो रहा है। उस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार है, इसलिए निर्विरोध चुनाव कराने का निवेदन किया जा रहा है।

भाजपा विधायकों के निलंबन पर समझौता नहीं
भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन को लेकर किसी भी तरह के राजनीतिक समझौते के प्रयासों से उन्होंने इनकार किया।  

Created On :   25 Sept 2021 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story