ट्रिलियम मॉल के बार में लगी थी भीड़, छापा मारकर वसूला जुर्माना

There was a crowd in the bar of Trillium Mall, the fine was collected by raiding
ट्रिलियम मॉल के बार में लगी थी भीड़, छापा मारकर वसूला जुर्माना
ट्रिलियम मॉल के बार में लगी थी भीड़, छापा मारकर वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने वाले ट्रिलियम मॉल में एजेंट जैक बार पर धंतोली जाेन एनडीएस दल और इमामवाड़ा पुलिस ने शनिवार की रात छापामार कार्रवाई की। बार में रात करीब 9.30 बजे क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ जुटने पर बार मालिक पर 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। 

50% से अधिक ग्राहक पाए गए : कोविड का खतरा कम होने पर भले ही लॉकडाउन शिथिल किया गया है, लेकिन बचाव के लिए विविध प्रतिबंध लगाए गए हैं। होटल, रेस्टारेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रखने की अनुमति है। मास्क, सैनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त है। एजेंट जैक बार में कोविड के नियमों को धता बताकर क्षमता से अधिक ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। नियम का उल्लंघन होने पर मनपा के धंतोली जोन एनडीएस दल और इमामवाड़ा पुलिस ने संयुक्त छापा मारकर कार्रवाई की। मनपा धंतोली जोन सहायक आयुक्त किरण बड़गे के निर्देश पर एनडीएस ने 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया। एनडीएस जोन प्रमुख नरहरि बिरकड़, दिनेश सहारे, हीरानाथ मालवे, सुशील लांडगे, इमामवाड़ा पुलिस थाने की टीम छापे में शामिल रही।
 

Created On :   28 Jun 2021 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story