मयखाने में लगी रही भीड़, शराब दुकान बंद रहने के कारण पहले ही जुगाड़ करते रहे शौकीन

There was a crowd in the canteen, due to the closure of the liquor shop, the amateurs were already juggling
मयखाने में लगी रही भीड़, शराब दुकान बंद रहने के कारण पहले ही जुगाड़ करते रहे शौकीन
मयखाने में लगी रही भीड़, शराब दुकान बंद रहने के कारण पहले ही जुगाड़ करते रहे शौकीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आषाढ़ी एकादशी के चलते शराब आज दुकानें बंद है। वाइन शॉप, बियर बार, बियर शॉपी व देसी शराब दुकानों से किसी प्रकार की शराब बिक्री बंद है।   बुधवार को भी मुस्लिम बहुल इलाकों में शराब की दुकानें बंद रह सकती है। हालांकि रात तक इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुआ था।मंगलवार को शराब दुकानें बंद रहने की सूचना मिलने के बाद सोमवार को शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शाम 4 बजे दुकान से बिक्री बंद होने के बाद लोग शराब दुकानों के समीप ही खड़े रहकर आॅनलाइन डिलीवरी लेते नजर आए। हालांकि शराब की आॅनलाइन डिलीवरी बंद है। केवल होम डिलीवरी की अनुमति है, लेकिन दुकानदार शराब दुकान के पास ही डिलीवरी देते हैं। सक्करदरा, नंदनवन व वाठोड़ा थाने की हद में आने वाली शराब दुकानों पर ये नजारे आम हैं। पुलिस व आबकारी विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेता। ड्राई डे (शराब बंदी दिन) पर कई शराब दुकानों के समीप ही शराब बेची जाती है। लोग बेफिक्र होकर शराब खरीदते हैं।

 

Created On :   20 July 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story