अवैध धंधे वालों से चल रही थी अनबन , युवती की हत्या

There was a rift with illegal businessmen, the woman was murdered
अवैध धंधे वालों से चल रही थी अनबन , युवती की हत्या
अवैध धंधे वालों से चल रही थी अनबन , युवती की हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली थाना क्षेत्र के तांडापेठ इलाके में  समाजसेविका पिंकी वर्मा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पांचपावली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के अनुसार तांडापेठ पांचपावली निवासी 23 वर्षीय पिंकी वर्मा की कुछ अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा। पिंकी के परिजनों की मानें तो उसकी पिछले कुछ दिनों से अवैध धंधे में लिप्त लोगों के साथ अनबन शुरू थी। 

बंद कराना चाहती थी अवैध धंधे
वह कुछ लोगों के अवैध धंधे को बंद कराने की बातें कर रही थीं, क्योंकि, अवैध धंधे के चलते परिसर के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा था। इस इलाके में कुछ सट्टा, अवैध रेत माफियाओं के धंधे शुरू हैं, जिसे पिंकी बंद कराने की बातें करती थी। 

15 दिन में बंद कराने की चेतावनी दी थी
 मृतका पिंकी की बहन ने मीडिया के सामने कहा कि, उनकी बहन की दुर्गेश, मोना और युवराज के साथ अनबन चल रही थी। वह इन सभी के धंधों को 15 दिन में बंद कराने की बात कर रही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि, अभी तक घटना के बारे में कोई ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है।

इधर-उधर भागने की कोशिश की 
 सूत्रों के अनुसार पिंकी वर्मा बस्ती में कोई भी गलत कार्य होने पर उसके खिलाफ आवाज उठाती थी। सोमवार को वह बाहर से घर पर लौटी। वह घर ताला खोलने जा रही थी उसी समय पिंकी पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। उसने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे घेर  कर मार डाला। 

सहेली के साथ तांडापेठ में रहती थी
सूत्रों से पता चला है कि, पिंकी के माता-पिता  राजनांदगांव में रहते हैं। उसका बड़ा भाई वाठोड़ा में रहता है। वह सहेली के साथ  तांडापेठ में रहती थी।

सट्‌टा अड्‌डे पर छापा, दो गिरफ्तार, एक बुकी फरार  
शहर में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। ऐसे में लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-3 ने रविवार को राहुल रेजिडेंसी के एक फ्लैट में चल रहे सट्टा अड्डे पर छापा मारकर दो क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया। एक बुकी फरार होने में सफल हो  गया। गिरफ्तार बुकी विशाल कालेश्वर (33) और चंदन राठोड़ (31) से पुलिस ने 77 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह दोनों  फरार आरोपी अशफाक अंसारी से आईडी बुक लेकर ग्राहकों से मोबाइल पर आईपीएल ट्वेंटी-20 लाइव क्रिकेट मैच पर खायवाली कर रहे थे। 

राहुल रेजिडेंसी के फ्लैट में चल रहा था
पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को रात करीब 8.40 बजे अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, गणेशपेठ स्थित राहुल रेसीडेंसी के फ्लैट नं.-305 में कुछ लोग क्रिकेट सट्टा अड्डा चला कर रहे हैं। पुलिस ने फ्लैट में छापा मारकर क्रिकेट बुकी विशाल  कालेश्वर और चंदन राठोड़ को गिरफ्तार किया। यह दोनों बुकी अशफाक अंसारी (38), मोमिनपुरा निवासी से आईडी बुक लेकर ग्राहकों से मोबाइल पर खायवाली कर रहे थे। 

लाइव प्रसारण देखकर पैसे की खायवाली
बुकी विशाल और चंदन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे मुकाबले का टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण देखकर ग्राहकों से पैसे की खायवाली कर रहे थे। पुलिस ने मौके से सट्टा-पट्टी के आंकड़े लिखित रजिस्टर, 20 हजार का एक टीवी, विविध कंपनियों के 42 हजार के 6 मोबाइल, एक्सटेंशन बॉक्स, 13 हजार रुपए नकद, सेटअप बॉक्स सहित 77 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 

आरोपी गणेशपेठ पुलिस के हवाले
दोनों आरोपियों को गणेशपेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी के निर्देश पर अपराध शाखा के उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक सांदीपनि पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक पवन मोरे, हवलदार प्रशांत लाडे, नायब सिपाही श्याम कडू, सिपाही संदीप मावलकर, रोशनी तरार, शेख फिरोज आदि ने सहयोग किया। 
 

Created On :   20 April 2021 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story