बीच सड़क पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप

There was a stir due to the unclaimed bag being found on the middle road
बीच सड़क पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप
अमरावती बीच सड़क पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पंचवटी चौक के पास बीच सड़क पर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बम शोधक व नाशक दल ने मौके पर पहंुचकर जांच की। तब बैग से स्कूली छात्र के कपड़े निकले, लेकिन कुछ समय के लिए परिसर में सनसनी मची हुई थी। जानकारी के मुताबिक गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चाैक से गर्ल्स हाईस्कूल मार्ग पर रविवार की सुबह 9 बजे के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, बीच सड़क पर एक स्कूल बैग लावारिस पड़ा है। जिसे लेकर गाड़गे नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहंुची, लेकिन कुछ ही दूरी पर शिवाजी शिक्षण संस्था के चुनाव शुरू होने से मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया। इसकी सूचना तुरंत बम शोधक व नाशक दल को दी गई।

श्वान पथक समेत बीडीएस दल मौके पर पहंुच कर जांच में जुटा। किसी भी तरह की घटना को नकारा नहीं जा सकता था। इसलिए उस मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया था, लेकिन लावारिस बैग मिलने से यह खबर परिसर में तेजी से फैल चुकी थी। जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ था। जांच करने पर देखा गया कि, स्कूल बैग में किसी स्कूली छात्र के केवल कपड़े थे। बैग की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जबकि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। कुछ समय बाद उस मार्ग की ठप पड़े यातायात को शुरू किया गया। 
 

Created On :   12 Sept 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story