'द कश्मीर फाइल्स'पर विधानसभा में हुई नोक-झोक

There was a tussle in the assembly over The Kashmir Files
'द कश्मीर फाइल्स'पर विधानसभा में हुई नोक-झोक
फडणवीस ने कहाः मैंने डंके की चोट पर देखी फिल्म  'द कश्मीर फाइल्स'पर विधानसभा में हुई नोक-झोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। "द कश्मीर फाइल्स" को लेकर बुधवार को विधानसभा में भी सत्तापक्ष और विपक्ष में नोंकझोंक हुई। बुधवार को जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने मंगलवार शाम को बजट अनुदान मांगो पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया। इससे नाराज विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि हम "कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने गए थे। जिसे इस पर आपत्ति हो वह बाहर जाकर इस पर बात करे। इस पर पलटवार करते हुए पाटील ने कहा कि सिर्फ 17 करोड़ रुपए खर्च से बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा कमाई की है ऐसे में निर्माता को इसकी कमाई विस्थापित कश्मीरी पंडितों के घर बनाने के लिए दान कर देनी चाहिए। 

साथ ही जयंत पाटील ने कहा कि मध्यांतर के बाद फिल्म बोरिंग है। पाटील ने कहा कि विपक्षी सदस्यों के लिए राज्य के विकास पर चर्चा से ज्यादा से फिल्म देखना अहम लगा। सदन में बैठ कर टीकाटिप्पणी कर रहे विपक्षी सदस्यों पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि विपक्षी सदस्यों के भाषण के दौरान वे नहीं बोलते। यह ठीक नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो सत्तापक्ष के सदस्य भी विपक्षी नेताओं के बोलने के दौरान टीका टिप्पणी करेंगे।  बता दें कि मंगलवार शाम प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने विधानभवन के समीप फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। मामला तब शुरू हुआ जब बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विपक्ष को सत्तापक्ष के मुकाबले काफी कम समय दिया गया। इस पर जयंत पाटील ने कहा कि चर्चा के दौरान हाजिर सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया। लेकिन विपक्ष के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। तालिका अध्यक्ष संजय शिरसाट ने कहा कि आगे इस बात का खयाल रखा जाए कि नियमों के मुताबिक सत्ता पक्ष और विपक्ष को आधा-आधा समय दिया जाए।  

Created On :   23 March 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story