पेंच नदी पर बने पुल बहने की होगी उच्चस्तरीय जांच

There will be a high-level investigation of the bridge over the Pench River in Nagpur
पेंच नदी पर बने पुल बहने की होगी उच्चस्तरीय जांच
पेंच नदी पर बने पुल बहने की होगी उच्चस्तरीय जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दिनों नागपुर सहित विदर्भ में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ। गांव के गांव पानी में डूब गए। फसल, मकान, जानवर सहित संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। इसमें नदी पर बने पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा। पेंच नदी पर माहुली गांव के पास बना पुल बारिश में बह गया। यह मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अहम पुलिया थी। दो साल पहले ही यह बना था। इस मामले की रामटेक के पूर्व विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी और कांग्रेस जिला महासचिव  उदयसिंह यादव ने शिकायत कर इस प्रकरण की सघन जांच करने की मांग की थी।

शिकायत में कहा गया था कि, अतिवृष्टि में पेंच नदी पर बने पुल के तीन सेगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसे बने सिर्फ दो साल हुए थे। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग ने इसके लिए निधि मंजूर की थी, इसलिए पुल निर्माणकार्य की सघन जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए। सरकार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के मुख्य अभियंता व सहसचिव की अध्यक्षता मेें समिति गठित की है। समिति को पेंच नदी पर बने पुल सहित नागपुर प्रादेशिक विभाग में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलों की उच्चस्तरीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   18 Oct 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story