10 फरवरी से राहुल गांधी के खिलाफ रोजाना होगी सुनवाई 

There will be daily hearing against Rahul Gandhi from February 10
10 फरवरी से राहुल गांधी के खिलाफ रोजाना होगी सुनवाई 
आरएसएस मानहानि मामला  10 फरवरी से राहुल गांधी के खिलाफ रोजाना होगी सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महानगर के ठाणे जिले की भिवंडी कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के मानहानि को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मुकदमे की सुनवाई 10 फरवरी 2022 से रोजाना करना तय किया है।आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने कोर्ट में राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। 

29 जनवरी को मजिस्ट्रेट जे वी पालीवाल इस मामले की सुनवाई 5 फरवरी से रोजाना करने की बात कही थी किंतु शनिवार को जब यह मामला कोर्ट में सुनवाई के लिए आया तो मामले से जुड़े शिकायतकर्ता के वकील प्रबोध जयवंत ने कहा कि उनके मुवक्किल बाहर हैं इसलिए मामले की सुनवाई को स्थगित किया जाए। वही राहुल गांधी की ओर से पैरवी कर रहे वकील नारायण अय्यर ने कहा कि उनके मुवक्किल गोवा,पंजाबव उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन यदि कोर्ट मामले की सुनवाई को जारी रखता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया और कहा कि 10 फरवरी 2022 से मामले की रोजाना सुनवाई की जाएगी। 

आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने साल 2014 में सांसद राहुल गांधी की भिवंडी में चुनावी रैली के दौरान दिए गए भाषण को सुनने के बाद राहुल के खिलाफ भिवंडी की कोर्ट में शिकायत की थी। अपने भाषण में राहुल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार बताया था। कुंटे ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सांसद राहुल के इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और उसकी छवि मलीन हुई है। गौरतलब है कि साल 2018 में कोर्ट ने इस मामले को लेकर सांसद राहुल के खिलाफ आरोप तय किए थे। इस दौरान राहुल ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था और खुद को बेगुनाह बताया था।
 

Created On :   5 Feb 2022 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story