- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- There will be election in March for seven seats of Rajya Sabha in Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यसभा चुनाव: सात सीटों पर मार्च में होगा चुनाव, भाजपा के पास अनेक दावेदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में राज्यसभा की सात सीटों के लिए मार्च में चुनाव होगा। संख्याबल के आधार पर भाजपा इस चुनाव में सबसे आगे रह सकती है। 4 सीटें वह जीत सकती है। शहर के बड़े उद्यमी व पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय संचेती की राज्यसभा में वापसी हो सकती है। हालांकि भाजपा के इन सीटों के लिए दावेदारों की संख्या कम नहीं है। कतार सी लगी है।
सामाजिक रणनीतिक समन्वय के विषय को देखते हुए कोई नया नाम भी सामने आ सकता है। हाल ही में सिंचाई घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने कुछ निर्माण कार्य कंपनियों व अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराए हैं। इनमें संचेती की कंपनी भी शामिल है। सूत्र के अनुसार भ्रष्टाचार के ताजा मामले को छोड़ दिया जाये तो संचेती के लिए भाजपा कोटे से राज्यसभा उम्मीदवार बनने की राह आसान है।
मैदान में ये दिग्गज
गौरतलब है कि राज्य में 7 राज्यसभा सदस्यों के कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे। लिहाजा मार्च में इन सीटों के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिन सदस्याें का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, उनमें भाजपा व उसके समर्थन में रामदास आठवले, संजय काकडे, अमर साबले, कांग्रेस से हुसैन दलवाई, शिवसेना राजकुमार धूत, राकांपा शरद पवार व माजिद मेमन शामिल हैं। राकांपा से शरद पवार का फिर से राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है। इन चुनावों के लिए भाजपा ने दो उम्मीदवार रामदास आठवले व उदयन राजे भोसले के नाम घोषित किए हैं।
यह है स्थिति
राज्यसभा चुनाव में सदस्य चुनने के लिए 37 विधानसभा सदस्याें के मत का कोटा है। भाजपा के 105, शिवसेना 56, राकांपा 54, कांग्रेस 44, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 1, समाजवादी पार्टी 2, शेकाप 1, बहुजन वंचित आघाडी के 3 सदस्य हैं। इनके अलावा 12 निर्दलीय विधायक हैं।
37 विधायकों के मत जरूरी
विधानसभा में सदस्यों की संख्या देखते हुए राज्यसभा के एक सदस्य के लिए 37 विधायकों के मत लगेंगे। संख्याबल के आधार पर भाजपा के 3, कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना के एक-एक उम्मीदवार जीतना तय है। 2 सीटों के लिए सभी दल परस्पर चुनौती खड़ी करने का प्रयास करेंगे। शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा की महाविकास आघाड़ी के निर्दलीयों के समर्थन से संख्याबल 170 है। भाजपा गठबंधन के पास संख्याबल 115 है। भाजपा के सूत्र ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव में चौंकानेवाले परिणाम सामने आ सकते हैं। महाविकास आघाड़ी को चुनौती देते हुए भाजपा 5 सीटें जीत सकती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर
दैनिक भास्कर हिंदी: खस्ताहाल खजाना : किराए के विमान से काम चलाएगी महाराष्ट्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र भाजपा की कमान चंद्रकांत पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा को मुंबई की जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल फैसले : भव्य होगा महाराष्ट्र स्थापना महोत्सव, हाजीअली दरगाह का सौंदर्यीकरण, किसानो का कर्ज माफ
दैनिक भास्कर हिंदी: अब महाराष्ट्र में पांच दिन वर्किंग डे, रोज बस 45 मिनट अधिक करना होगा काम