कामठी केविवादित भू-खंड पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

There will be hearing in the High Court on the disputed plot of Kamathi
कामठी केविवादित भू-खंड पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
कामठी केविवादित भू-खंड पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। . कामठी स्थित ओगवा सोसायटी के भू-खंड विवाद पर सुनवाई गुरुवार को नागपुर खंडपीठ में प्रस्तावित है। दरअसल, संस्था द्वारा स्थापित प्रसिद्ध विपश्यना केंद्र के बगल में खसरा क्रमांक 36/5 में 3.93 एचआर का भूखंड 15 वर्षों के लिए लीज पर दिया था।

संस्था ने यहां स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी की थी, लेकिन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स न बनने के कारण राज्य सरकार ने यह लीज रद्द कर दी थी। संस्था के अनुसार, विपश्यना केंद्र का भू-खंड आवंटन रद्द नहीं हुआ है, उसके बगल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए दिए गए भू-खंड का आवंटन रद्द हुआ है।

हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने बताया है कि ओगावा सोसायटी को 6 साल बाद कब्जा मिलने के अनुसार यह लीज 2023 तक मान्य होना चाहिए। लेकिन उसके पहले ही यह आवंटन रद्द किया गया। वहीं विपश्यना केंद्र के बगल में स्थित जगह पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार होता है तो इस परिसर की शांति व सुव्यवस्था भंग हो सकती है। इस कारण इस भूखंड पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की आवश्यकता नहीं है। इस कारण भी यह मामला कोर्ट तक पहंुचा है। 

Created On :   5 Aug 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story