अपनी निजी क्लिनिक बंद कर वन रुपी क्लिनिक से की 10 हजार लोगों की थर्मल चेकिंग

Thermal checking of 10 thousand people from forested clinic closed by private clinic
  अपनी निजी क्लिनिक बंद कर वन रुपी क्लिनिक से की 10 हजार लोगों की थर्मल चेकिंग
  अपनी निजी क्लिनिक बंद कर वन रुपी क्लिनिक से की 10 हजार लोगों की थर्मल चेकिंग

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना मरीजों की बढ़तीसंख्या को देखते हुए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं, ऐसी परिस्थिति में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद के लिए गलियों का खाक छान  रहे हैं। सरकार की लाख अपील के बावजूद निजी डाक्टरों के क्लिनिक बंद हैं। ऐसी स्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली वन रुपी क्लिनिक की मदद से लोगों की स्वास्थ्य जांच करा रहे हैं। गलगली ने अब तक मुंबई के विभिन्न इलाकों में वन रूपी क्लिनिक के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों का थर्मल चेकिंग की है। इससे व्यक्ति का तापमान पता कर कोरोना से संक्रमित होने की संभावना का पता लगाया जाता है।

गलगली कहते है कि मुंबई में दवाखाना बंद हैं। बार-बार स्वास्थ्य मंत्री और मनपा की चेतावनी के बाद भी निजी दवाखाने खुल नहीं रहे हैं। इससे अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग परेशान हैं। मुंबई में कुलाबा और कुर्ला में ओपीडी शुरु की गई हैं। गौरतलब है कि मुंबई के 17 रेलवे स्टेशनों पर सेवा देने वाले वन रुपी क्लिनिक लोकल ट्रेने बंद होने की वजह से बंद हैं। इस लिए गलगली की पहल पर वन रुपी क्लिनिक के डाक्टर झोपड़पट्टियों में अपनी सेवाए दे रहे हैं। 

योगेश कुंभेजकर नागपुर जिप के सीईओ, गीते महानंद के एमडी
राज्य सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय यादव को धुले का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि धुले के जिलाधिकारी गंगाथरन डी का तबादला वसई-विरार मनपा आयुक्त पद पर किया गया है। चंद्रपुर में सहायक जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत योगेश कुंभेजकर को नागपुर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है। इसके अलावा मंत्रालय में जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के सह सचिव डा नरेश गीते को महानंद के प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है।

Created On :   8 April 2020 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story