रेस्टोरेंट के पीछे कर रहे थे लूटपाट की तैयारी , पुलिस ने 4 को दबोचा

They were preparing for robbery behind the restaurant, police arrested 4
रेस्टोरेंट के पीछे कर रहे थे लूटपाट की तैयारी , पुलिस ने 4 को दबोचा
रेस्टोरेंट के पीछे कर रहे थे लूटपाट की तैयारी , पुलिस ने 4 को दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वाड़ी के मलिबो रेस्टाेरेंट के पीछे खुली जगह पर छिपकर बैठे चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का नाम  शुभम चरणदास मेंढे (26),  पालकर नगर, नीलेश  ज्ञोनश्वर गवई (27),  रामजी आंबेडकर नगर, सूरज उर्फ  रघु सुभाष  भलावी (19),  म्हाड़ा काॅलोनी, आठवां मैल और निखिल विजय कांबले (24), अंाबेडकर नगर निवासी है। एक आरोपी रोशन नायडू, आंबेडकर नगर निवासी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। वाड़ी पुलिस ने 29 मई को रात करीब 7.35 बजे कार्रवाई की।

गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा
पुलिस के अनुसार वाड़ी थाने के हवलदार मस्के सहयोगियों के साथ गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि, मलिबो रेस्टारेंट के पीछे खुली जगह पर कुछ बदमाश लूटपाट की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शुभम,  नीलेश,  सूरज उर्फ रघु भलावी और निखिल को धरदबोचा। फरार साथी रोशन की तलाश पुलिस कर रही है। 

वाहन सहित 50 हजार का माल कब्जे में लिया
आरोपियों से  तलवार, मिर्ची पाउडर, मोबाइल, चाकू, रॉड , नायलॉन रस्सी, दोपहिया वाहन (एम.एच.-32-ए.एम.-7591) सहित 50,630 रुपए का माल जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, वह लूटपाट की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने धारा  399, 402  व सहधारा 4,25 आर्म एक्ट, 135 के तहत मामला दर्ज कर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पांच माह से फरार लुटेरा हत्थे चढ़ा
यहां वायुसेना रोड पर एक युवक से लूटपाट के बाद फरार एक लुटेरे को वाड़ी पुलिस ने पांच माह बाद रविवार को धरदबोचा। पकड़े गए लुटेरे ने 5 दिसंबर 2020 को अपने साथी की मदद से एक युवक को लूट लिया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित दाभा निवासी   अमोल मेश्राम (34) घटना वाले दिन नागपुर से मोबाइक खरीदने के बाद जब दोपहर में वायुसेना मार्ग से पैदल अपने घर जा रहा था। अमोल को अकेला पाकर मूलत: उत्तर प्रदेश निवाली, वर्तमान में पीली नदी, यशोधरा नगर निवासी पिंटू राजभर (20) व उसका साथी अमोल का मोबाइल व नकदी छीनकर भाग गए थे। अमोल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। 
 

Created On :   31 May 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story