आटो से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

They were smuggling liquor by auto, police caught them with goods
आटो से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने माल सहित पकड़ा
गड़चिरोली आटो से कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने माल सहित पकड़ा

डिजिटल डेस्क, आष्टी. (गड़चिरोली)। तीन पहिया ऑटो में देसी-विदेशी शराब चंद्रपुर से आल्लापली की ओर तस्करी होने की जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस ने  जांच नाके पर जाल बिछाकर ऑटो समेत 2 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया।  कार्रवाई में दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए शराब विक्रताओं के नाम चंद्रपुर निवासी सलमान हुसेन सय्यद (22) और आल्लापली निवासी देवचंद पुंडलिक जांभुलकर (32) बताए जाते हैं।  

जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर से तीन पहिया ऑटो वाहन के पीछे की सीट में देसी-विदेशी शराब तस्करी होने की जानकारी आष्टी पुलिस थाने के थानेदार कुंदन गावडे को मिली। इसके अनुसार आष्टी पुलिस ने जांच नाके पर जाल बिछाया।  इस बीच संदेहास्पद स्थिति में ऑटो आते दिखाई दिया। पुलिस ने ऑटो को रोककर तलाशी ली तो वाहन में देसी-विदेशी शराब मिली। ं कार्रवाई दौरान पुलिस ने वाहन समेत शराब जब्त कर दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया।  उनके खिलाफ आष्टी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दोनों शराब विक्रेताओं को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने दोनों शराब विक्रेताओं को एक दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। यह कार्रवाई थानेदार कुंदन गावडे, मोरेश्वर करमे, ज्ञानेश्वर मस्के, कुंडलिक चौधरी, मुनीश्वर रायसीडाम, रत्नाकर खेकारे, वाहन चालक विनोद गौरकर ने की है। 
 

Created On :   14 May 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story