हाथ में बंधा धागा और चप्पल की पहचान से पकड़ाया चोर

Thief caught by identification of thread and slippers tied in hand
हाथ में बंधा धागा और चप्पल की पहचान से पकड़ाया चोर
नागपुर हाथ में बंधा धागा और चप्पल की पहचान से पकड़ाया चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  प्रताप नगर में एक कारोबारी के घर से लाखों का माल चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने उसके हाथ में बंधे धागे और पैर में चप्पल के आधार पर खोज निकाला। गिरफ्तार चोर का नाम अमोल महादेव राऊत (32), प्लॉट नं.-14, बोरकुटे ले-आउट, बुटीबोरी निवासी है। चोरी करते समय आरोपी ने पूरा प्रयास किया था कि, उसका चेहरा घटनास्थल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद न हो, इसलिए उसने कैमरे की दिशा बदली, लेकिन उसके हाथ में बंधा धागा और पैर की चप्पल कैमरे में कैद हो गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की थी।

शातिर चोर पर दर्ज हैं 23 से अधिक मामले : छह घंटे की कड़ी पूछताछ में आरोपी अमोल राऊत ने चोरी करने की बात कबूल की। उसने पुलिस को बताया कि, प्रताप नगर में कारोबारी व्यंकट सूर्यनारायण राव आत्रेयपुरपू के घर से गत 13 जून को 23.56 लाख का माल  चुराकर वह फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि, उस पर विविध थानों में 23 से अधिक चोरी व अन्य मामले दर्ज हैं। 

हीरे जड़ित गहने और नकदी चुराकर ले गया था : पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने सोमवार की शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी बंद मकान की पहले  रेकी करता था। उसके बाद रात में मौका मिलते ही ताला तोड़कर सारा माल समेटकर फरार हो जाता था।  प्लाॅट नं-31, फ्रेंड्स ले-आउट नं.-4, एमएसईबी सब स्टेशन के पास दीनदयाल नगर, प्रताप नगर निवासी व्यंकट गत 13 जून को मकान का तालाबंद कर परिवार के साथ हैदराबाद गए थे। 17-18 जून के बीच उनके मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। वह हीरे जड़ित सोने के गहने व नकदी 5 हजार रुपए सहित करीब  23.56 लाख रुपए का माल चुरा ले गया था। 
 

Created On :   21 Jun 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story