- Home
- /
- ‘आपली बस’ से वृद्धा के आभूषण और...
‘आपली बस’ से वृद्धा के आभूषण और नकदी उड़ाकर चोर रफूचक्कर

डिजिटल डेेस्क, नागपुर। कई यात्रियों के बीच आपली बस में सफर कर रही एक वृद्धा के साथ चोरी की घटना हुई। थैली काट कर किसी ने नकदी और आभूषण उड़ा दी। आरोपी का सुराग नहीं मिला है। ईश्वर नगर निवासी रजनी प्रदीपराव नागपुरकर (61) मंगलवार की दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के दौरान आपली बस से सिविल लाइन्स स्थित ट्रेजरी ऑफिस जा रही थी। सफर के दौरान ही उसके दामाद का फोन आया। मोबाइल निकालने के लिए उसने थैली खोली तो थैली कटी हुई थी। उसमें रखी 70 हजार 300 रुपए की नकदी और सोने के आभूषण सहित कुल 77 हजार रुपए का माल गायब था।
संदेह है कि बस में सवार होते वक्त भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर किसी ने प्रकरण को अंजाम दिया है। प्रकरण दर्ज िकया गया है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। महिला गिरोह पर शक जाहिर किया जा रहा है, जो छोटे बच्चे को गोद में उठाकर बस में सवार होने का प्रयास करती हैं और भीड़-भाड़ में मौका िमलते ही यात्रियों के कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर लेती हैं।
Created On :   29 July 2021 9:46 AM IST