चोरी करने घुसा युवक रॉड में फंसा, 8 घंटे लटका रहा

Thief trapped in iron rod of hardware shop, police arrested
चोरी करने घुसा युवक रॉड में फंसा, 8 घंटे लटका रहा
चोरी करने घुसा युवक रॉड में फंसा, 8 घंटे लटका रहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गलगला पुलिस चौकी के पास स्थित एक गल्ला दुकान में कल रात चोर ने दुकान की छत की टीन की चादर काटकर भीतर घुसा, चोर दुकान में लगी रॉड के जाल में फंस गया। रात करीब 3 बजे चोरी के लिए घुसा चोर रॉड में ही 8 घंटे लटका रहा और फिर उसे सुबह 11 बजे पुलिस की उपस्थिति में निकाला गया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई तथा रॉड में फंसा चोर भाग न जाए, उसके लिए चारों तरफ से घेराबंदी की गई, जिसके कारण चोर भागने मे सफल नहीं हो सका। इस मामले में गल्ला व्यवसायी ब्रजेश आनंद ने जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे के लगभग जब उन्होंने दुकान खोली तो उन्हें छत की रॉड के जाल से एक युवक लटका मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुकान पहुंचकर देखा तो वहां एक युवक रॉड के जाल में लटका मिला और बहुत कोशिशों के बाद भी, वह नीचे नहीं आ पा रहा था। उसे बाद में रॉड से नीचे उतार कर थाने ले जाया गया।
पूछताछ में पता चला कि अन्नू उर्फ अनिल सिंह लोधी नामक यह युवक गुलौआ चौक का निवासी है। वह कल रात में गल्ला दुकान में चोरी करने के लिए दुकान की छत की टीन की चादर काटकर भीतर घुसा लेकिन अंदर के जाल की उसे जानकारी न होने के कारण वह रॉड काटकर भीतर घुसने की कोशिश करने लगा और इसी बीच वह रॉड के जाल में फंसने के कारण  लटक गया। वह दुकान में चोरी करने में असफल रहा। दुकान में चिल्लर समेत करीब 5 हजार रुपए रखे थे तथा हजारों का माल था जो कि चोरी होने से बच गया।
बेहोशी का नाटक
बेलबाग पुलिस के अनुसार अन्नू से और भी चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है। शुरूआत में वह  बेहोशी का नाटक करता रहा लेकिन बाद में वह सामान्य हो गया। उसका विक्टोरिया अस्पताल में मुलाहजा कराने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पी-2
बाइक लेकर आया था युवक-   दुकान के बाहर से युवक की बाइक भी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक बाइक से घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

 

Created On :   22 Feb 2018 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story